शामली, सितम्बर 14 -- शामली। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव हसनपुर निवासी एक युवक निर्माणाधीन मकान की छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को परिजनों द्वारा निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन युवक की उपचार से पूर्व ही दम तोड दिया। पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शनिवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव हसनपुर निवासी 35 वर्षीय राहुल पुत्र राममेहर अपने निर्माणाधीन मकान की छत पर खडा था। बताया जाता है कि मकान की तीसरी मंजिल पर लगे जाल से अचानक युवक का संतुलन बिगड गया और वह असंतुलित होकर सीधा तीसरी मंजिल से जमीन पर जा गिरा। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक के छत से गिरने से परिजनों मंे हडकंप मच गया और वह गंभीर रूप से घायल राहुल को लेकर शामली अस्पताल में पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित ...