अलीगढ़, जुलाई 26 -- अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद क्वार्सी थाना क्षेत्र के मंगलधाम कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान से शातिर चोर लाखों का माल पार कर ले गए। कालोनी निवासी लक्ष्मी राघव पत्नी जयप्रकाश राघव घर से कुछ दूरी पर दूसरा मकान बना रही हैं। बुधवार की रात वह घर पर चलीं गई। तभी देर रात चोर निर्माणाधीन मकान से बिजली और एसी की वायरिंग समेत अन्य सामान ले गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। चोरी गए सामान की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...