नोएडा, अगस्त 25 -- ग्रेटर नोएडा। सैनी गांव में निर्माणाधीन बंद मकान का ताला तोड़कर कीमती सामान चोरी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित मकान मालिक ने नॉलेज पार्क कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक सेक्टर-62 रजत विहार निवासी नरेंद्र कुमार मिश्र का सैनी गांव में छह प्रतिशत आबादी भूखंड पर मकान बना रहे हैं। 18 अगस्त की रात मकान का ताला तोड़कर चोरों ने ब्रास के नल, पाइप और इलेक्ट्रॉनिक तारों के बंडल चोरी कर लिए। 19 अगस्त की सुबह कामगार मौके पर पहुंचे तो उन्होंने घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...