प्रयागराज, सितम्बर 19 -- चक फैजुल्ला, मलहरा रेलवे फाटक के पास गुरुवार को निर्माणाधीन मकान का छज्जा (बारजा) गिरने से दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। दो मंजिल से मजदूरों के गिरने की सूचना पर अफरातफरी मच गई। ठेकेदार और मकान मालिक ने आनन फानन उसे एडीए स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। नैनी के चक फैजुल्ला, मलहरा रेलवे क्रॉसिंग के पास कुन्नु गुप्ता मकान का निर्माण करा रहे हैं। गुरुवार को मकान के दूसरे तल के बारजे पर बाथरूम बन रहा था। अचानक बारजा भर-भराकर नीचे आ गया। पुरवा खास करछना निवासी सोनू (24) पुत्र निर्भय लाल और संदीप कुमार भी गिर गए। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से ठेकेदार एवं मकान मालिक ने दोनों घायलों को भर्ती कराया। इसके बाद परिवार के लोगों को सूचना दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...