लखनऊ, नवम्बर 4 -- गुड़ंबा में बेनीगंज फूलबाग कॉलोनी में मंगलवार दोपहर निर्माणाधीन मकान की शटरिंग खोलते समय छज्जा ढहने से मजदूर राम कुमार (40) की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। मलबे की चपेट में आने से 11 हजार वोल्ट की बिजली की लाइन टूट गई। इंस्पेक्टर गुड़ंबा प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक मिश्रपुर निवासी संतोष कुमार वर्मा लोक निर्माण विभाग में क्लर्क हैं। बेनीगंज फूलबाग कालोनी में उनका मकान बन रहा है। सीतापुर निवासी मजदूर राम कुमार कई दिनों से साथी संग्राम (24), रामपुर कला निवासी कामता (45) और बहराइच के मनुस्यारी के रहने वाले श्रीचंद्र के साथ ठेकेदार गजोधर के अंडर में मकान में काम कर रहे थे। काम दूसरे तल पर चल रहा था। मजदूर झज्जे की शटरिंग खोल रहे थे। इस बीच एकाएक जीने की मुमटी बनाने के दौरान छज्जा भरभरा कर ढह गया। रामकुमार म...