चतरा, जुलाई 24 -- टंडवा निज प्रतिनिधि टंडवा ब्लाक परिसर में वनांचल कालेज के लिए निर्माणाधीन भवन में अनलोडिंग कर रहे हाइवा के चपेट में आने से गार्ड की मौत हो गयी। यह घटना मंगलवार की रात 11 बजे उस वक्त की है जब एक हाइवा से डस्ट का अनलोडिंग हो रहा था। मृतक की पहचान पांकी के 35 वर्षीय नन्द लाल मोची पिता भुनेश्वर मोची के रूप में पुलिस ने किया है। बताया गया वह पिछले कुछ दिनों से भवन के देख रेख के लिए गार्ड के रूप में काम कर रहा था। इधर इंस्पेक्टर उमेश राम ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार भवन विभाग से साढ़े चार करोड़ की लागत से टंडवा वनांचल कालेज के लिए भवन का निर्माण हो रहा है। मंगलवार की रात एक हाइवा से डस्ट गिराया जा रहा था। लोगों का कहना है कि अंधेरा होने के कारण ड्राइवर देख नहीं पाया और हाइवा को ...