हल्द्वानी, जनवरी 27 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। हल्द्वानी में एक रिटायर्ड महिला होमगार्ड के बेटे का शव निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स से बरामद हुआ। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। भोलनाथ गार्डन निवासी 42 वर्षीय मनोज वर्मा पुत्र रामअवतार ने कुछ समय पहले घर छोड़ दिया था। बताया जा रहा है कि वह मंडी क्षेत्र में ही काम करके अपना जीवन यापन कर रहा था। सोमवार की शाम वह टीपीनगर बाईपास स्थित पेट्रोल पंप के पास बन रहे कॉम्प्लेक्स में पड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस मनोज को डॉ.सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर गई। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत के कारणों की असल वजह अभी पता नहीं लगी है। पुलिस को घटनास्थल से कंबल भी बरामद हुआ। मृतक होमगार्ड से रिटायर्ड एक महिला का बेटा था। कोतवाल विजय मेह...