रामगढ़, नवम्बर 16 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। जैन स्क्वायर के निर्माणाधीन भवन में इचातू निवासी लक्ष्मण महतो की गुरुवार को हुई मौत के बाद शुक्रवार को हुए विरोध-प्रदर्शन और तनावपूर्ण स्थिति के बीच देर रात समाधान निकल आया। ग्रामीणों और जैन स्क्वायर के मालिक के बीच सहमति बनने पर मृतक के परिजनों को सहायता राशि के रूप में 5 लाख रुपये दिए गए। मुआवज़ा मिलने के बाद परिजनों ने लक्ष्मण महतो का अंतिम संस्कार कर दिया। गुरुवार की घटना के बाद शुक्रवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर विरोध किया था और मुआवज़े की मांग की थी। सड़क जाम एवं घेराव की स्थिति भी बनी थी। जिसे प्रशासन ने वार्ता कर शांत कराया था। दुर्घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने रामगढ़ थाना में आवेदन देकर मामले की जांच की मांग की है। इधर जैन स्क्वायर में मुंशी का काम करने वाले चंदन याद...