श्रावस्ती, नवम्बर 7 -- इकौना नगर पंचायत के बेचू बाबा वार्ड स्थित यादव कोठी में चार मंजिला भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें बलरामपुर जनपद के थाना ललिया स्थित जोगिया कला निवासी जगदम्बा प्रसाद (43) पुत्र बाबूलाल भी काम कर रहा था। शुक्रवार को काम करते समय संतुलन बिगड़ने से अचानक वह चौथी मंजिल से नीचे गिर गया और गंभीररूप से घायल हो गया। जिसे देख मौके पर अफरा तफरी मच गई। साथी मजदूरों निजी वाहन से आनन फानन में घायल मजदूर को सीएचसी इकौना पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर देखते ही चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया। बहराइच ले जाने के लिए घायल को एम्बुलेंस में लिटाया गया तभी उसकी उसकी सांसे थम गई। साथी मजदूरों ने चिकित्सक को बुलाकर जांच कराई तो चिकित्सक ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पहुंची पुलिस न...