नोएडा, अगस्त 19 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। निर्माणाधीन भवन की पांचवीं मंजिल से सोमवार को एक मजदूर गिर गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने मामले में अब तक पुलिस से शिकायत नहीं की है। पुलिस ने बताया कि बिहार के आरा का रहने वाला दिलीप आगहपुर गांव में किराये पर कमरा लेकर परिवार के साथ रहता था। वह मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। सेक्टर-113 थानाक्षेत्र के सेक्टर-116 में वह निर्माणाधीन भवन में काम करने गया था। दोपहर करीब दो बजे संतुलन बिगड़ने से वह पांचवीं मंजिल से गिर गया। उसके सिर से खून बहने लगा। अन्य कामगार गिरने की आवाज सुनकर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उस समय दिलीप की सांसें चल रही थीं। उसे नजदीक के अस्पताल जे जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस और मृतक क...