मिर्जापुर, जुलाई 12 -- पड़री, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के बसारी गांव में शुक्रवार की रात बाइक फिसलने युवक गिरा और निर्माणाधीन भवन में निकला सरिया उसके गर्दन में घुस गया। युवक ने साहस दिखाते हुए गर्दन में घुसे सरिया को बाहर निकाला। परिजनों ने जख्मी युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के भोजपुर पहाड़ी गांव निवासी 26 वर्षीय विक्रम उर्फ विक्की पटेल पुत्र महेंद्र पटेल बाइक से भरपुरा चौराहा किसी काम से गए थे। शाम लगभग सात बजे वह अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही बसारी गांव के पास पहुंचे। तभी सामने से आ रही मैजिक से बचने में विक्रम की बाइक फिसलने से सड़क किनारे चली गई। पास में निर्माणाधीन भवन में सरिया निकला था। बाइक से गिरे विक्रम के गर्दन में सरिया घुस गया...