सहारनपुर, जुलाई 23 -- नकुड़ निर्माणाधीन बैंक्वेट हॉल में चौकीदार को बंधक बनाकर अज्ञात बदमाश दो लाख से अधिक का सामान लूटकर फरार हो गए। बैंक्वेट हॉल मालिक ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मंगलवार को नगर मोहल्ला अफगानान निवासी डा. पुष्कर सैनी ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि गंगोह रोड़ पर उनके बैंक्वेट हॉल का निर्माण कार्य चल रहा है। जहां सामान आदि की देखभाल लिए एक चौकीदार रहता है। पीड़ित ने बताया कि सोमवार रात्रि करीब साढ़े 11 बजे कुछ बदमाशों ने चौकीदार सोम्मा पुत्र बल्लू निवासी गांव छापुर को तमंचे की नोंक पर एक कमरे में बंद कर दिया और मोबाइल का सिम तोड़कर फेंक दिया। बदमाश वहां रखे दो जरनेटर से अल्टीनेटर, बिजली के तारों के करीब 10 बंड़ल, बाथरूम आदि में लगने वाले कीमती सामान की पेटी आदि लूटकर ले गए। किसी तरह बाहर आकर चौकीदार ...