अयोध्या, सितम्बर 12 -- अयोध्या, संवाददाता। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने नगर आयुक्त जयेन्द्र कुमार व अपर जिलाधिकारी नगर योगानन्द पांडेय के साथ टेढ़ीबाजार चौराहे पर निर्माणाधीन बृहस्पति कुण्ड का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पत्थरों के चल रहे फिनिशिंग कार्य में तेजी लाते हुये सफाई के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही विद्युत विभाग को तार शिफ्टिंग का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी नगर के साथ कौशलेश सदन राम जन्मभूमि के पास 233 महिला बटालियन सीआरपीएफ कैम्प का स्थलीय निरीक्षण करते हुये कमरा, रसोई घर, लाईट, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...