रिषिकेष, जनवरी 20 -- वीरभद्र रोड पर नियम के विपरीत बन रही एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई मंगलवार को शुरू की गई। एसडीएम योगेश मेहरा के आदेश पर मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की टीम ने यह कार्रवाई की, जिससे आसपास क्षेत्र में भी व्यावसायिक भवन निर्माणकर्ताओं में हड़कंप की स्थिति देखने को मिली। एसडीएम ने बताया कि निर्माणाधीन भवन भावेश जोशी का है। भवन का निर्माण बिना नक्शे के किया जा रहा था, जिसके चलते शुरूआत में निर्माणकर्ता को नोटिस जारी किया गया है, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर भवन ध्वस्तीकरण के आदेश जारी किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...