गुड़गांव, मई 2 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-37 में निर्माणाधीन बिजली घर सील होने के कारण इस गर्मियों में सेक्टर-दो, पांच, नौ और 10 स्थित 66केवीए क्षमता के बिजली घर से जुड़ी करीब 50 कॉलोनियों और गांवों के निवासियों को बिजली के अघोषित कट का सामना करना पड़ेगा। गत 20 मार्च को हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सेक्टर-37 में करीब एक एकड़ जमीन पर निर्माणाधीन 66केवीए क्षमता के बिजली घर का निरीक्षण किया था। ग्रेप लगने के बावजूद इस बिजली घर में निर्माण कार्य चल रहा था। इसको लेकर प्रदूषण विभाग ने इस बिजली घर को सील कर दिया था। प्रदूषण विभाग के दिशा-निर्देश पर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) ने इस बिजली घर का बिजली कनेक्शन काट दिया था। करीब 25 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस बिजली घर का निर्माण अगस्त माह तक करने का लक्...