प्रयागराज, दिसम्बर 15 -- प्रयागराज। एयरपोर्ट थाना क्षेत्र असरावे खुर्द गांव में निर्माणाधीन मकान के बारजा को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि तीन लोगों ने मिलकर किसान सुनील सोनी की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस तहरीर के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है। असरावे खुर्द गांव निवासी सुनील सोनी की तहरीर के अनुसार, उसके खेत के बगल में गांव का पर्वत यादव मकान का निर्माण करवा रहा है। आरोप है कि पर्वत यादव द्वारा सुनील सोनी के खेत में मकान के बारजे का निर्माण कराया जा रहा है। सुनील ने जब इसका विरोध किया, तो पर्वत यादव ने अपने मित्र रसिक लाल यादव और केक सिंह यादव के साथ मिलकर पिटाई कर दी। आरोपियों ने पुलिस ने शिकायत नहीं करने की धमकी भी दी। एयरपोर्ट थाना प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों...