मोतिहारी, मई 18 -- चकिया, एक संवाददाता। चकिया नगर परिषद क्षेत्र के मन चौक के निकट ढाई करोड़ की लागत से नर्मिाणधीन बस स्टैंड का नर्मिाण का कार्य विभागीय उदासीनता के चलते अधर में लटक गया है। करीब सात वर्ष पूर्व बस स्टैंड नर्मिाण कार्य शुरू हुआ था, जो अब तक पूर्ण नहीं हो सका है। जिसके चलते नियमों को ताक पर रखकर स्थानीय बाई पास चौक व फ्लाई ओवर ब्रिज के निकट अवैध रूप से बस स्टैंड संचालित हो रहा है। अवैध रूप से संचालित इस बस स्टैंड में यात्रियों के लिए न तो स्वच्छ जल की व्यवस्था है, न शौचालय की व्यवस्था है। एनएच के किनारे संचालित बस स्टैंड में यात्रियों को इस भीषण गर्मी में विभन्नि समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। चिलचिलाती धूप में यात्री मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, मधुबन, शिवहर, पकड़ीदयाल, चोरमा, केसरिया, कल्याणपुर, मेहसी व अन्य गंतव्य को जाने के लिए ख...