विकासनगर, अक्टूबर 21 -- निर्माणाधीन बल्लूपुर-पांवटा हाईवे पर एनएचआई की लापरवाही वाहन चालकों पर भारी पड़ रही है। विभाग की ओर से सड़क के बीचोंबीच पर रखे सीमेंट के डिवाइडरों से टकराकर वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं। रोज कोई न कोई हादसा निर्माणाधीन हाईवे पर हो रहा है। विभाग की ओर से रास्ता बंद किए जाने से स्थानीय ग्रामीण णों परेशान हैं। दीपावली की रात को बाइक सवार दो युवक डिवाइडर से टकराने के बाद घायल हो गए। पिछले छह अक्टूबर को भी यहां डिवाइडर से टकराकर एक कार में आग लग गई थी। वर्तमान समय में बल्लूपुर-पांवटा हाईवे पर निर्माण कार्य चल रहा है। इसका 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। हालांकि अभी हाईवे का निर्माण पूरा नहीं हुआ है, लेकिन एनएचआई की ओर से प्रेमनगर और पांवटा की तरफ हाईवे को वाहनों के लिए खोला गया है। लेकिन कई जगह सड़क पर बीच में सीमेंट के...