लखनऊ, फरवरी 20 -- हरदोई लखनऊ रोड पर रहीमाबाद चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण चल रहा है। इस पर ढलान के लिए मिट्टी डाली गई है। बुधवार रात संडीला की तरफ से आ रहा बाइक सवार फ्लाईओवर पर चढ़ गया और बीच में लगी शटरिंग पर बाइक सहित गिर गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद युवक को उतारा। बाइक को गुरुवार सुबह उतारा गया। युवक की पहचान संडीला के मुन्नू खेड़ा निवासी गुड्डू के रूप में हुई। गुड्डू जिन्दगी और मौत के बीच करीब 20 मिनट तक जूझता रहा। एसओ रहीमाबाद अनुभव सिंह उसी समय गश्त पर निकले थे। पुलिस टीम ने राहगीरों की मदद से 30 फीट ऊंचाई पर लटक रहे बाइक सवार को नीचे उतार लिया। गुड्डू का कहना है कि पुलिस की सतर्कता से जान बच सकी। थोड़ी देर और हो जाती तो शायद गिर जाता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...