लखनऊ, फरवरी 27 -- लखनऊ- कानपुर हाइवे पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर से चोरी करते दो आरोपितों को बुधवार को पीएनसी कंपनी के सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ कर बंथरा पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं, दो आरोपित मौके से भाग निकले। अयोध्या के इनायतनगर निवासी सतेंद्र तिवारी पीएनसी कंपनी में सिक्योरिटी सुपरवाइजर हैं। सतेंद्र के मुताबिक बुधवार देर रात वह बंथरा स्थित निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस बीच डीसीएम पर लोहा लादते सुमित व आकाश को पकड़ लिया। वहीं, उनके साथी मोहित व पवन मौके से भाग निकले। इंस्पेक्टर बंथरा के मुताबिक आरोपित सुमित व आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...