गाजीपुर, अप्रैल 27 -- मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। सादात से मरदह तक निर्माणाधीन फोरलेन मार्ग पर मरदह-कंसहरी मोड़ से लेकर पनसेरवा, बहलोलपुर तक कहीं भी कार्यदायी संस्था और ठेकेदार सड़क पर पानी के टैंकर से पानी छिड़काव नहीं करा रहे हैं। इसको लेकर स्थानीय दुकानदारों सहित नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है। इसको लेकर मरदह-कंसहरी तिराहे पर एकत्र होकर कार्यदायी संस्था के खिलाफ लोगों ने नारेबाजी की। बताया कि सुबह से लेकर रात्रि तक वाहनों के आवागमन सहित हवा से धूल से सभी त्रस्त हो चुके है। कई लोगों धूल के कारण विभिन्न बीमारियों के चपेट में आ रहे है। बार-बार कार्यदायी संस्था के अधिकारियों कर्मचारियों से निवेदन करके थक हार चुके है बावजूद इसके उनपर कोई असर नहीं है। चेतावनी दी कि यदि तत्काल नियमानुसार पर्याप्त पानी नहीं डलवाया गया तो जिलाधिकारी कार्यालय के समक्...