हापुड़, अप्रैल 19 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा में शुक्रवार की देर रात को निर्माणाधीन फॉर्म हाउस में चोरी करने घुसे चोरों ने जाग होने पर तैनात गार्ड के साथ जमकर मारपीट की। इसके बाद गार्ड की जीभ को काट दिया। जिससे गार्ड लहूलुहान हो गया। गार्ड के पुत्र ने शनिवार की सुबह कोतवाली पहुंचकर दो नामजद व तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को दी तहरीर में गांव सिखेड़ा निवासी भीम ने बताया कि 50 वर्षीय पिता पप्पू निर्माणाधीन फॉर्म हाउस में गार्ड की नौकरी करते हैं। शुक्रवार की रात को निरंजन, उसका साला पिंटू व तीन अज्ञात चोरी करने की नीयत से फॉर्म हाउस की दीवार कूदकर उसके अंदर घुस गए। जिसके बाद पिता ने शोर मचा दिया। उन्होंने लोहे की रॉड व धारदार हथियारों से पिता के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर उनकी...