मेरठ, सितम्बर 28 -- लोहियानगर थाना क्षेत्र के एक निर्माणाधीन फैक्ट्री से चोरों ने हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया। शास्त्रीनगर के-ब्लाक निवासी संदीप गर्ग ने बताया लोहियानगर में उसकी फैक्ट्री का निर्माण चल रहा है। शुक्रवार शाम राजमिस्त्री और मजदूर काम कर घर चले गए थे। रात में चोरों ने फैक्ट्री से सबमर्सिबल, सरिया, गर्डर व लोहे का सामान चोरी कर लिया। इंस्पेक्टर योगेश चंद्र ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...