बुलंदशहर, फरवरी 2 -- औद्योगिक क्षेत्र में निर्माणधीन फैक्ट्री में काम कर रहे युवक की ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई। परिजनों ने मौके पर हंगामा करते हुए फैक्ट्री मालिक को बुलाने की मांग पर अड़े थे। देरशात तक पुलिस परिजनों को समझाने का प्रयास कर रही थी। ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र गांव सालेपुर का निवासी विशाल ( 23 वर्ष) पुत्र विक्रम औद्योगिक क्षेत्र स्थित निर्माणाधीन फैक्ट्री में काम करता था। बताया जाता है कि शनिवार को वह काम पर आया था और फैक्ट्री में ऊंचाई पर काम कर रहा था। इसी दौरान उसकी गिरने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने फैक्ट्री मालिक पर विशाल को बिना सेफ्टी किट के ऊंचाई पर चढ़ाने का आरोप लगाकर हंगामा किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि हादसे के बाद फैक्ट्री से मालिक फरार हो गया। हादसे की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस के सामन...