मैनपुरी, मई 29 -- थाना क्षेत्र के मैनपुरी-कुसमरा मार्ग पर ग्राम दिवलपुर के निकट निर्माणाधीन मकान के पिलर से युवक का शव लटका देखा तो सनसनी फैल गई। सुबह के समय लोग टहलने निकले थे तो गमछे के सहारे शव लटका था। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच की और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम चिरैयापुर निवासी 38 वर्षीय दिनेश कुमार पुत्र गंगाराम अपने बहनोई दिवलपुर निवासी जवाहर सिंह जाटव के घर पर एक वर्ष से रह रहा था। गुरुवार की सुबह दिनेश का शव पिलर पर गमछे के सहारे लटका देख ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर एलाऊ थाना प्रभारी अवनीश त्यागी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। मृतक के बहनोई जवाहर सिंह ने बताया कि दिनेश की शादी नहीं हुई थी। बुधवार की शाम दिनेश गांव के अन्य लोगों के साथ क्षेत्...