गाज़ियाबाद, नवम्बर 17 -- गाजियाबाद। जीडीए की निर्माणाधीन परियोजनाओं में आने वाली बाधाओं को दूर किया जाएगा। इन परियोजनाओं से जुड़े अधिकारी इनकी हर महीने समीक्षा करेंगे, ताकि इन्हें तय तिथि तक पूरा किया जा सके। अगर किसी परियोजना में कोई दिक्कत होगी, तो उसे उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। जीडीए की विभिन्न योजनाओं में कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं। यह प्रोजेक्ट कई साल से निर्माणाधीन है। इन प्रोजेक्टों को प्राधिकरण अभी तक पूरा नहीं कर सका है। इस बारे में जीडीए सचिव ने पिछले दिनों बैठक कर पूरी जानकारी ली थी। साथ ही उन्होंने सभी निर्माणाधीन प्रोजेक्ट की फाइल तलब की, ताकि उनमें आने वाली बाधाओं को दूर किया जा सके। इस संबंध में जीडीए सचिव को फाइल भी उपलब्ध हो गई है। अब वह सभी प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी कर रहे हैं। साथ ही इन प्रोजेक्ट की धीमी गति स...