भागलपुर, जुलाई 13 -- छातापुर,एक प्रतिनिधि ग्वालपाड़ा पंचायत के रतनसार वार्ड 11 में शनिवार की शाम निर्माणाधीन पोखर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के 19 घंटे बाद स्थानीय तैराकों ने भारी मशक्कत के बाद शव को गहरे पानी से ढुंढकर निकाला। मृतक की पहचान भरगामा थाना क्षेत्र निवासी सूर्यानंद ऋषिदेव के 30 वर्षीय पुत्र बबलू ऋषिदेव के रूप में हुई है। मिली जानकारी अनुसार मृतक युवक अपने ननिहाल में ही रहता था। उसके माता पिता शादी के बाद यहीं बस गए। मौके पर मौजूद राजेश्वरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया। बताया गया की मृतक की पत्नी रिंकु देवी कुछ दिन पूर्व ही मुरलीगंज स्थित अपने मायके गई थी। घटना की जानकारी के बाद वह रतनसार के लिए निकल चुकी है। स्थानीय यूवक लक्ष्मी ऋषिदेव ...