पलामू, अगस्त 10 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड मुख्यालय के पुराने ब्लॉक परिसर में लगभग 57 लाख की लागत से निर्माणाधीन पैक्स भवन में लापरवाही बरतने और मानकों का उल्लंघन करने का मामला सामने आया है। विधायक डॉ. कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने मामले की जानकारी मिलने पर कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई से किए जा रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी। विधायक प्रतिनिधि सुनील कुशवाहा निर्माण स्थल पर पहुंचकर प्रारंभिक जानकारी ली और इसमें अनियमितताओं की पुष्टि हुई है। विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि निर्माण कार्य में घोर लापरवाही का यह मामला है। इस तरह के कार्य स्वीकार नहीं किए जा सकते। घटिया निर्माण से भवन की मजबूती और सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडराएगा। बिना अनुमति पेड़ों की कटाई ...