लखीमपुरखीरी, सितम्बर 7 -- खीरी थाना क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित गांवों से नकहा बाजार आ रहे ग्रामीणों की नाव नौव्वापुर निर्माणाधीन पुल से टकरा कर टूट गई। नाव में करीब बीस लोग सवार थे। बाकी लोग तो किसी तरह तैर कर बाहर आ गए। लेकिन पिता और उसकी बेटी लापता है। उनकी तलाश पानी में शुरू कर दी गई। एसडीएम और सीओ ने गांव में डेरा डाल रखा है। एनडीआरएफ की टीम को भी लगाया गया है। डीएम और एसपी ने भी पीड़ितों से मुलाकात की है। नकहा के आसपास का इलाका बाढ़ के पानी में डूबा हुआ है। लोग अपने घरों में कैद हैं। शनिवार को नकहा की बाजार लगती है। शनिवार की सुबह करीब 8 बजे खीरी थाना क्षेत्र के गांव नौव्वापुर निवासी करीब 20 ग्रामीण नाव से नकहा आ रहे थे। उनकी नाव नौव्वापुर में ही एक निर्माणाधीन पुल से टकरा गई। हादसे में नाव टूट गई। नाव पर सवार सभी ग्रामीण पानी में डूबन...