सहारनपुर, अप्रैल 10 -- देवबंद देवबंद-बड़गांव मार्ग स्थित भायला रेलवे फाटक पर निर्माणाधीन पुल के कार्य के चलते उक्त मार्ग पर आए दिन जाम की स्थिति बनी हुई है। आलम यह है कि इसके चलते लोगों ने समस्या के समाधान को भारतीय किसान यूनियन (संघर्ष मोर्चा) ने एसडीएम को ज्ञापन दिया है। बुधवार को यूनियन के पदाधिकारियों ने एसडीएम कार्यालय पहुंच एसडीएम युवराज सिंह को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे पुल के कारण उक्त मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध है। जिससे हर समय वहां पर जाम की स्थिति बनी हुई। जाम की कारण वाहनों की लंबी लंबी कतारे लग रही हैं और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ज्ञापन में कहा गया है कि निर्माणाधीन पुल जिस जगह उतर रहा है वहां पर रास्ता इतना संकरा है कि बड़े वाहन के गुजरने तक की जगह नहीं है। जो जाम का मुख्य कारण बन रहा है।...