देवरिया, फरवरी 20 -- भटनी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। भटनी बाईपास रोड स्थित 115 नम्बर रेलवे गेट पर बन रहे ओवर ब्रिज निर्माण में रोक के बावजूद भी बड़े वाहनों के आवागमन के कारण लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है। इन वाहनों के निर्माण क्षेत्र में प्रवेश करने से कर्मियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा निर्माण में भी बाधा आ रही है। कार्यदायी संस्था ने बड़े वाहनों को रोकने के लिए प्रमुख स्थानों पर बैरियर भी लगा रखा है। बैरियर के बाद भी बड़े वाहनों के कारण आए दिन लोगों को जाम में जूझना पड़ रहा है। भटनी वाराणसी तथा सिवान रेल खण्ड पर स्थित 115 नम्बर रेलवे गेट पर लगातार जाम से परेशान हो रहे लोगों की सहुलियत के लिए सेतु निगम विभाग ओवर ब्रिज का निर्माण करा रहा है। रेल परिक्षेत्र में रेलवे विभाग इसका निर्माण कराएगा। करीब 38 करोड़ 13 लाख की लागत बनने...