बलिया, अगस्त 28 -- चितबड़ागांव, हिन्दुस्तान संवाद। निर्माणाधीन पुल के एप्रोच मार्ग के अधर में लटके होने का मामला जब तूल पकड़ा तो गुरुवार को जांच टीम मौके पर पहुंच गयी। अधिकारियों ने काश्तकारों से बातचीत कर जानकारी ली तथा पैमाइश की जमीन का चिन्हंकन भी कराया। हालांकि इस दौरान हंगामा और विवाद भी हुआ। स्थानीय कस्बा से सटे उत्तर से गुजरने वाली टोंस पर चितेश्वर बाबा के स्थान के पास पक्की पुल के निर्माण की योजना बनी। साल 2021 में पुलिस बनाने के लिए शिलान्यास किया गया। इसके बाद करीब 17.50 करोड़ रुपये की लागत से पुल बनने लगी। वर्ष 2023 में मुख्य पुल तथा उसके उत्तर का एप्रोच मार्ग बनकर तैयार हो गया। दक्षिण यानि कस्बा की तरफ के एप्रोच की जमीन को लेकर पेंच फंस गया। इसका नतीजा यह हुआ कि एक तरफ का एप्रोच का निर्माण नहीं हो सका। इसके चलते लोग बांस की सीढ़ी ...