अमरोहा, अगस्त 27 -- अमरोहा, संवाददाता। निर्माणाधीन पुलिस लाइन में फिटिंग करते समय कानपुर निवासी इलेक्ट्रीशियन की करंट लगने से मौत हो गई। सांस चलती देख साथी जब तक अस्पताल लेकर पहुंचे तब तक देर हो चुकी थी। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को परिजन शव घर ले गए। कानपुर जिले के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के गांव चाचे में अखिलेश पाल का परिवार रहता है। उनका 21 वर्षीय बेटा शुवांशु पेशे से इलेक्ट्रिशियन था। शुवांशु अमरोहा में जोया रोड पर पुलिस लाइन का निर्माण कर रही कार्यदायी संस्था के अधीन बतौर इलेक्ट्रीशियन बिजली की फिटिंग का काम कर रहा था। सोमवार शाम काम करते समय शुवांशु करंट की चपेट में आ गया। तेज झटका लगते ही बेहोश होकर गिरते ही अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी अमित कुमार आनंद व एएसपी अखिलेश भदोरिया ने भी मौक...