अररिया, जून 18 -- अररिया, निज संवाददाता। जिला मुख्यालय से चार किलोमीटर दूर हड़िया में निर्माणाधीन पुलिस केंद्र परिसर में मंगलवार को पुलिस अधिकारियों ने फूलों का पौधा लगाया।यह पर्यावरण संरक्षण अभियान का हिस्सा था।हालांकि इससे पहले पुलिस लाइन परिसर में सोप्लान्ट के पौधे लगाए गए थे।एसपी अंजनी कुमार के नेतृत्व में निर्माणाधीन पुलिस लाइन के चार दिवारी के किनारे रंगीन फूलों के सैकड़ो पौधे लगाया गया।एएसपी रामपुकार सिंह ने कहा कि बरसात से पूर्व पौधा लगाने से सूखने का डर नहीं रहता है दूसरा पर्यावरण को हरा-भरा बनने और हरियाली के दृष्टिकोण से भी पौधा लगाया गया है।पुलिस अधिकारियों ने न केवल पौधे लगाए, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया कि उनकी देखभाल की जाए। इस अभियान में पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार,एएसपी रामपुकार सिंह, डीएसपी मुख्यालय फखरे आलम और अन्य अधिकारी श...