गोरखपुर, नवम्बर 16 -- भर्रोह, हिन्दुस्तान संवाद। गोला-बड़हलगंज रामजानकी महामार्ग पर शिवपुर गांव के पास शनिवार की रात एक मारुति वैन निर्माणाधीन पुलिया में गिर गई। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने घायल को तुरंत सीएचसी गोला पहुंचाया, जहां हालत नाजुक होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वर्तमान में उसका उपचार वहां चल रहा है। जानकारी के अनुसार रामजानकी महामार्ग के चौड़ीकरण के तहत नाला और पुलिया निर्माण का कार्य जारी है। शिवपुर गांव के पास पुलिया निर्माण के लिए सड़क के बीच में गड्ढा खोदा गया है और वाहनों के आवागमन के लिए बगल में कच्चा रास्ता बनाया गया है। शनिवार की शाम दोहरीघाट कस्बे का रहने वाला 35 वर्षीय पूरन साहनी बड़हलगंज से सामान लेकर सिकरीगंज गया था। उसके साथ क्षेत्र के गजहड़ा निवासी अनि...