देवरिया, अगस्त 11 -- भाटपाररानी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के बलिवन खास गांव निवासी एक मजदूर का शव सोमवार की सुबह गांव में निर्माणाधीन पानी टंकी से लटकता मिला। यह खबर मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के बलिवन खास निवासी गुलाब प्रसाद (45) पुत्र बुनी लाल गांव में ही रहकर मजदूरी करते थे। वे रोज की तरह रविवार की रात भोजन करने के बाद अपने बिस्तर पर सो गए। सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने उनकी लाश निर्माणाधीन पानी टंकी पर रुमाल के सहारे लटका हुआ देखा।थोड़ी ही देर में वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। वहीं सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मजदूर के दो बेटे है। एक बेटा बाहर रहता है, जबकि ...