शामली, अप्रैल 4 -- झिंझाना थानाक्षेत्र के बिडौली के गांव वेदखेडी में निर्माणाधीन पानी की टंकी में शौच फेंकने का मामला प्रकाश में आया है। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है। ग्राम प्रधान ने एक युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है। बिडोली के निकटवर्ती गांव वेदखेडी में किसी शरारती तत्व द्वारा जानबूझकर गांव के पेयजल की टंकी में शौच कर डाला। बताया जा रहा है कि उक्त घिनौना कृत्य करते हुए दूसरे युवक ने उसकी वीडियो बना ली और वायरल कर दी। इस पर ग्राम प्रधान ने पानी की टंकी की सफाई कराई। ग्राम प्रधान ने पुलिस को तहरीर देने की बात भी कहीं है हालांकि थाना प्रभारी जितेंद्र जानकारी से इंकार कर रहे है। ग्राम प्रधान का कहना है कि टंकी अभी चालू नहीं हुई है। इसके लाइन आदि का काम चल रहा है। इससे अभी पेयजलापूर्ति नहीं की जा रही है।

हिंदी...