गंगापार, मार्च 1 -- जल जीवन मिशन के तहत विकास खंड अंतर्गत बरई हर्ष गांव में निर्माणाधीन जल टंकी की जलापूर्ति शुरू होने के पूर्व ही शुक्रवार की रात परिसर से लाखों रुपये के बीस सोलर पैनल चोरी हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन किया। घटना की सूचना गांव की प्रधान निशा पटेल ने पुलिस को दी है। मामला होलागढ़ थाना क्षेत्र के बरई हरख का है। विकासखंड श्रृंग्वेरपुर धाम के ग्राम पंचायत बरई हरख में जल जीवन मिशन के तहत जल टंकी महीनों से निर्माणाधीन है। गांव की गलियों में पाइप लाइन बिछायी जा रही है तो ज्यादातर बिछाया जा चुका है। इधर शुक्रवार की रात ग्राम पंचायत सचिवालय के बगल निर्माणाधीन जल टंकी परिसर में पंप चलाने के लिए लगाये सोलर पैनल से चोरों ने बीस पैनल पार कर दिया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गिरीश पटेल ने जानकारी पुलिस को दी। गांव में चोरी की वार...