महाराजगंज, अगस्त 21 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने राजकीय पशु चिकित्सालय सदर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पशु चिकित्सालय के निर्माण कार्य में देरी पर कार्यदायी संस्था को कड़ी चेतावनी दी। निर्माणाधीन अस्पताल भवन की गुणवत्ता व मानक की जांच कमेटी से कराने का निर्देश दिया। साथ ही परिसर में गंदगी मिलने पर सफाई कराने का कड़ा निर्देश दिया। उन्होंने भवन के निर्माण में विलंब होने पर नाराजगी व्यक्त की और एक माह के भीतर कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया। निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच के लिए एक्सईएन पीडब्ल्यूडी की अध्यक्षता में तकनीकी जांच समिति गठित करने का भी निर्देश दिया। निर्देश दिया कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण कराएं। उन्होंने परिसर में मौजूद जर्जर भवनों को निष्प्रयोज्य घोषित कराकर ध्वस्तीकरण कराने का निर्देश दिया। पर...