अंबेडकर नगर, दिसम्बर 11 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्टे्रट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यों (सड़कों को छोड़कर) समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि जो परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं उनका समय पर उद्घाटन करें तथा निर्माणाधीन परियोजनओं को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण करें। इसके साथ ही जिलाधिकारी े पर्यटन स्थल के रूप विकसित किए जा रहे दरवन झील के संपर्क मार्ग के निर्माण एवं उसमें स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए संबधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में विधायक धर्मराज निषाद, परियोजना अधिकारी डीआरडीए अनिल सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण सौरभ सिंह, जिला अर्थ एवं संख्...