खगडि़या, अप्रैल 24 -- निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन कुल्हड़िया का निर्माण शुरू हिन्दुस्तान की पहल ने लायी रंग 1. बोले खगड़िया: हिन्दुस्तान का असर : निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन कुल्हड़िया का निर्माण शुरू हिन्दुस्तान की पहल ने लायी रंग वर्ष 2021 में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य हुआ था शुरू, गत दो वर्ष से निर्माण था ठप गत 4 फरवरी को दैनिक हिंदुस्तान ने इस मुद्दों को प्रमुखता से की थी प्रकाशित परबत्ता, एक प्रतिनिधि हिन्दुस्तान की पहल ने लायी रंग गत दो वर्षो से बंद पड़े निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन कुल्हड़िया का निर्माण कार्य शुरू हो गया। गत 4 फरवरी को दैनिक हिदुस्तान अखबार ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित की थी। खबर के प्रकाशित होते ही विभाग की नींद खुली ओर गत 28 मार्च से अधूरे कार्य को पूर्ण करने के लिए मजदूरों को काम पर लगाया गया। प्रखंड क...