हाजीपुर, दिसम्बर 26 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र देसरी प्रखंड क्षेत्र के आजमपुर पंचायत स्थित निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के कार्यस्थल पर पहुंच कर पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की प्रगति,गुणवत्ता एवं निर्धारित समय-सीमा का गहन आकलन किया। इस दौरान संबंधित पदाधिकारियों एवं संवेदक को स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता,पूर्ण पारदर्शिता और तय समय-सीमा के अनुसार पूर्ण किया जाए। ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि या असुविधा की संभावना न रहे। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष लालदेव राम, शिवशंकर सिंह,पूर्व पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के अलावा अन्य मौजूद रहे। सहदेई -02-देसरी के आजमपुर में पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण करते हुए पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश।

हिंदी हिन्दुस्तान क...