अररिया, दिसम्बर 16 -- पलासी, एक संवाददाता डीएम विनोद दूहन पलासी प्रखंड अंतर्गत नकटाखुर्द पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण की प्रगति, गुणवत्ता एवं समय-सीमा की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को कार्य में तेजी लाने तथा मानक के अनुरूप निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद डीएम नकटाखुर्द पंचायत में स्थापित वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट का भी निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने कचरा प्रबंधन की व्यवस्था, संचालन की स्थिति एवं स्वच्छता से जुड़े पहलुओं की जानकारी ली और यूनिट के नियमित एवं प्रभावी संचालन पर जोर दिया। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने पलासी प्रखंड अंतर्गत रतवा नदी में हो रहे कटाव कार्य का भी जायजा लिया। उन्होंने कटाव की स्थिति का जायजा लेते हुए संबंधित विभाग को आवश्यक सुरक्ष...