संभल, मई 4 -- मोहल्ला शक्ति नगर में शनिवार की सुबह निर्माणाधीन नाले में एक ट्रक फंस गया। इससे यातायात व्यवस्था को पूरी तरह गई। करीब चार घंटे तक लोगों को जाम में फंसे रहना पड़ा। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मोहल्ला शक्तिनगर से सुबह सात बजे एक ट्रक गुजर रहा था। इसी दौरान वह निर्माणाधीन नालें में फंस गया। क्योंकि शक्तिनगर में काफी समय से नाले का निर्माण किया जा रहा है। बहजोई तिराहा बंद होने से पूरा ट्रैफिक शक्तिनगर में होकर जा रहा है। यहां से भारी वाहन होकर भी जा रहे हैं। इसके बाद भी यहां कोई यातायात कर्मी तैनात नहीं किया गया है और ना ही कोई चेतावनी बोर्ड या अवरोधक भी नहीं लगाए गए हैं। ट्रक फंसने से शक्तिनगर में जाम लग गया। छात्र-छात्राएं व आमजन जाम फंसकर परेशान हो गए। इसके बाद मौके पर क्रेन मंगाई गई। जिसके द्वारा फंसे ट्र...