प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 14 -- जनसत्तादल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के सहयोग से नगर पंचायत के सरयू नगर, रानी माहेश्वरी नगर, कबरियागंज, पुराना कुंडा आदि मुहल्ले में दो करोड़ 39 हजार रुपये की लागत से करीब दो किमी (1995 मी.) आरसीसी नाले का निर्माण किया जा रहा है। चेयरमैन प्रतिनिधि शिवकुमार तिवारी के निर्देशन में नाले का निर्माण अलग-अलग ठेकेदार करा रहे हैं। राजा भैया के निर्देश पर शुक्रवार को प्रतिनिधि हरीओम शंकर श्रीवास्तव, चेयरमैन प्रतिनिधि शिव कुमार तिवारी के साथ कबिरयागंज मुहल्ले के प्रेम नगर में हाईवे किनारे निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण किया। नाले का निर्माण मानक के अनुरूप मिला। हरीओम शंकर श्रीवास्तव ने ठेकेदार को नाले की गुणवत्ता, पारदर्शिता बनाए रखने को कहा। इस मौके पर संजय जायसवाल, टीएन मिश्रा, ...