मुंगेर, सितम्बर 3 -- मुंगेर, निज संवाददाता। शहरवासियों की सुविधा के लिए नगर निगम द्वारा बनाया जा रहा आरसीसी नाला राहगीरों व वाहन खासकर बाइक चालकों के लिए परेशानी का सबब बन कर रह गया है। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 27 में पीएनबी चौक से राजवाटी तक तथा वार्ड नंबर 34 में आईडीबीआई बैंक से अंबे चौक तक पुराना नाला की जगह स्लैब युक्त नया आरसीसी नाला का निर्माण नगर निगम द्वारा कराया जा रहा है। संवेदक द्वारा दोनों कार्यस्थल पर पुराने नाले की खुदाई कर उससे निकले मलवे को कार्यस्थल पर ही सड़क किनारे जमा रखा गया है। दस दिन से सड़क किनारे मलवा जमा रहने से सड़क पर आवागमन में लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। हर वक्त जाम की स्थित बनी रहती है। पीएनबी चौक से राजवाटी तक तथा आईडीबीआई से अंबे चौक कई दिन से सड़क किनारे मलवा रहने के कारण आवाग...