चम्पावत, जनवरी 20 -- चम्पावत। डीएम मनीष कुमार ने निर्माणाधीन तहसील कार्यालय भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ ही समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। कार्यदायी संस्था पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता गिरीश पंत ने बताया कि कलक्ट्रेट के समीप 16 नाली भूमि में Rs.13.85 करोड़ की लागत से भवन का निर्माण किया जा रहा है। बताया कि पिछले वर्ष अक्तूबर से कार्य शुरू किया गया। अब तक 30 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। डीएम ने भवन परिसर में जल निकासी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...