पीलीभीत, मई 15 -- डीएम संजय कुमार सिंह ने ड्रग वेयरहाउस के निर्माण के संबंध में मैप लेआउट के माध्यम से जानकारी ली। ड्रग वेयरहाउस की कुल लागत 8 करोड़ 73 लाख है। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था उप्र राजकीय निर्माण निगम को निर्देश दिए। समस्त कार्यों को निर्धारित मानकों के अनुरूप कराना सुनिश्चित किया जाए। अवशेष कार्यों को तेजी से पूर्ण कराने व हैण्डओवर करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सीएमओ डॉ.आलोक कुमार शर्मा, जेई, कार्यदायी संस्था के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...