हरदोई, दिसम्बर 11 -- हरदोई। लखनऊ मण्डल के आयुक्त विजय विश्वास पंत ने गुरुवार को मेडिकल कॉलेज परिसर में निर्माणाधीन ट्रॉमा सेंटर कम इमरजेंसी विभाग का निरीक्षण किया। आयुक्त ने कार्यदायी संस्था सीएनडीएस को सभी निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर, गुणवत्ता और पूर्ण पारदर्शिता के साथ पूरे किए जाने के निर्देश दिए। आयुक्त ने निर्माणाधीन हिस्सों का विस्तृत निरीक्षण करते हुए लैब भवन में उपयोग हो रही सामग्री की गुणवत्ता की भी जांच करवाई। उन्होंने कहा कि यह परियोजना सीधे जनहित से जुड़ी है, इसलिए निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अनुनय झा, मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर, अर्थ एवं संख्या अधिकारी, तथा प्रभारी जिला सू...