एटा, जून 8 -- नगर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार रात पानी से भरे निर्माणाधीन टैंक में गिर कर एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। घटना का पता उस समय चला जब परिवार वाले काफी देर से लापता बच्चे की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान टैंक के पानी में बच्चे की चप्पलें दिखीं। घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया। हालांकि मामले को लेकर पुलिस में कोई शिकायत नहीं की गई है। घटना कोतवाली नगर के गांव भगीपुर की है। यहां दुष्यंत के घर के पास मकान बन रहा है। मकान में निर्माणाधीन टैंप में पानी भरा हुआ है। परिवार वालों ने बताया कि शुक्रवार रात को दुष्यंत का छह साल का बेटा आरव घर के बाहर खेल रहा था। खेलते-खेलते बेटा टैंक के पास पहुंच गया और इसमें गिर गया। करीब आधा घंटा के बाद बच्चा न मिलने पर लोगों ने उसकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान परिवारीजन टैंक के पास पहुंचे तो टैं...